राजकीय शिक्षक एसोसिएशन ने बहादराबाद, भगवानपुर व रूड़की में किया जनसंपर्क

हरिद्वार। प्राथमिक शिक्षकों की एकमात्र पंजीकृत संस्था राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने आज अपने सदस्यता अभियान के दूसरे दिन करते हुए बहादराबाद एवं भगवानपुर विकास खण्ड के सैकड़ों शिक्षकों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई साथ ही दोनों विकासखण्ड के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर शिक्षक एवं शैक्षिक उन्नयन की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। 




गौरतलब है कि गत जुलाई माह में जनपद के नवाचारी एवं वरिष्ठ शिक्षकों ने प्राथमिक स्तर पर राजकीय संगठन की आवश्यकता को समझते हुए शिक्षकों को एक मजबूत विकल्प देने का लक्ष्य रखते हुए राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का गठन किया था। इसी के तहत सदस्यता अभियान जारी है। सर्वप्रथम आज विकासखण्ड बहादराबाद पहुंचकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपना एजेंडा शिक्षकों के साथ साझा किया। इस दौरान वहां मौजूद प्राथमिक शिक्षकों ने उत्साहित होकर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने सभी साथियों ने साथ उप शिक्षाधिकारी श्रीमती सुमन अग्रवाल से मुलाकात की तथा उनसे अपेक्षा की कि वह एसोसिएशन का सहयोग करेंगी। साथ ही पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि शैक्षिक उन्नयन तथा रचनात्मक कार्यो में सभी लोग अपनी हिस्सेदारी देंगे। इसके उपरान्त भगवानपुर विकासखण्ड के डिप्टी ईओ कुंदन सिंह से एवं उपशिक्षाधिकारी रुड़की श्री मलिक से उनके कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट की गयी। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, गोपाल भट्टाचार्य, डॉ0 शिवा अग्रवाल, शरद भारद्वाज, तेज प्रकाश, राजेश कुमार, गंगा प्रसाद कोठारी, कुलपदीप सिंह,सोमपाल, जितेन्द्र कुमार, अम्बरीष् गौतम, विजय गौतम, जसविंदर, अनिल शर्मा, पंकज सैनी, अवधेश पालीवाल, नरेन्द्र सैनी, नितिन कुमार, अजय कुमार, राजीव चौहान, अमर क्रांति, रवि कुमार गोस्वामी, धर्मेंद्र भास्कर, विजय प्रताप, सुनील लाम्बा, ओमवीर, अजय कुमार, विलोचन,सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।