हरिद्वार। दो दशक से भी अधिक समय से शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण आदि के क्षेत्र में सक्रिय कार्य कर रही संस्था द विनिंग एज की ओर से संस्था के स्थापना दिवस पर आज कोरोना काल में अपनी समर्पित सेवाएं दे रहे दस सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया।
द विनिंग एज संस्था के स्थापना दिवस पर एक सूक्ष्म सम्मान समारोह का आयोजन कृष्णा नगर कनखल में किया गया। इस अवसर पर वर्चुअल तरीके से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की चेयरपर्सन विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने कहा कि बहुत पहले जनसरोकारों को लक्षित करते हुए जो संस्था रूपी पौधा रोपा गया था वह आज विभिन्न सदस्यों एवं उनकी सहभागिता से खूब फल फूल रहा है। उन्होने कहा कि संस्था की इस विकास यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण से संबधित विभिन्न संजीदा विषयों पर संस्था ने अपनी बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई है। अंग्रेजी, कंप्यूटर आदि कक्षाओं का नि:शुल्क संचालन तो इसका हिस्सा है ही साथ ही स्क्लि बिल्डिंग सैंटर में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। श्रीमती विभूति ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से हम सबको साथ मिलकर निपटना है। इस अवसर पर संस्था की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती पूजा वालिया ने कहा कि कोरोना समय में हमारे सफाई कर्मचारियों ने खुद के स्वास्थ्य की परवाह ने करते हुए अपने काम को पूरी जिम्मेदारी से अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि इनको सम्मानित करना गर्व की बात है। इस अवसर पर संस्था के सचिव अमित सैनी ने कहा कि संस्था की और से इन प्रथम पंक्ति में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना योद्धाओं को हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए पूरा विश्व अपने स्तर से लगा हुआ है ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। हम निश्चित रूप से समाज के इन समर्पित योद्धाओं की मदद से इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे। संस्था की सदस्या नंदिता गंभीर ने बताया कि इस अवसर पर संस्था की ओर से वर्षा काल को देखते हुए 10 सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं रेनकोट आदि देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में रजनीश, मांगेराम, राजू, विकास, कुलदीप, राजेन्द्र, चमनलाल आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बबिता श्री वासन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे डॉ0 शिवा अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।