डेंगू के खिलाफ अभियान का नेतृत्व करेंगे सीईओ डॉ0 आनन्द भारद्वाज


हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में डेंगू के खिलाफ अभियान के अंतर्गत एक वृहद कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। ​​​जिला प्रशासन ने डेंगू के खिलाफ इस जंग में शिक्षा विभाग को भी जिम्मेदारी दी है। इसके लिए  मंगलवार 1 सितम्बर 2020 हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ​दिन डेंगू के खिलाफ अभियान का दारोमदार मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज के कंधों पर रहेगा ​जिसके लिए उन्हें डे आफिसर नियु​क्त किया गया है। उनके कार्यक्षेत्र में जनपद हरिद्वार के अंतर्गत समस्त प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल,हाई स्कूल,इंटर कॉलेज,मेडिकल कॉलेज,डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज आदि रहेंगे। इन सभी जगहों पर मुख्य भूमिका में संबंधित स्कूल,कॉलेज के प्रधानाध्यापक,प्रधानाचार्य,प्राचार्य गण एवं संपूर्ण स्टाफ़ व प्रबंधन आदि रहेंगे। इसके साथ ही जनपद के समस्त नगर निगम ,नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी,समस्त खंड विकास अधिकारी,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आदि कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। इस हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी है जिसके तहत डे ऑफिसर द्वारा जनपद के  समस्त विद्यालयों ,कॉलेजों के प्रधानाचार्य,प्राचार्य और विद्यालय—कॉलेज प्रबंधन को कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया जाएगा। सभी को प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक सघन कार्यक्रम संचालित करने हेतु निर्देशित किया जाएगा। डे ऑफिसर द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में सभी को सक्रिय किया जाएगा । इसके लिए अपने स्तर से व्हाटसअप ग्रुप बनाया जाएगा। सभी को कॉल या अन्य माध्यम से सूचित किया  जाएगा। सभी से नियमित समन्वय स्थापित किया जाएगा। डेंगू के लारवा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए सभी को अवगत किया जाएगा। इसके लिए जो आवश्यक रसायन और कीटनाशक उपयोग में लाना है,उसकी जानकारी  सभी को दी जाएगी। जनपद के  समस्त नगर निकायों,खंड विकास अधिकारियों,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत डेंगू के खिलाफ अभियान हेतु पृथक से टीमें  गठित की जाएगी और समस्त विद्यालयों, कॉलेजों आदि में निरीक्षण कर सम्बन्धित विद्यालय,कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्राचार्य व प्रबंधन के सहयोग से डेंगू के लारवा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को तत्काल मौके पर ही नष्ट किया जाएगा और संबंधित को प्रतिदिन ऐसा करने हेतु प्रेरित भी किया जाएगा। इस हेतु डे ऑफिसर द्वारा उक्त समस्त अधिकारी गणों से समन्वय स्थापित किया जाएगा और सभी स्थानों में टीमें पहुंच गई हैं सुनिश्चित किया जाएगा।
डे ऑफिसर द्वारा सांय 3 बजे प्रत्येक  विद्यालय,कॉलेज आदि से सम्पूर्ण सूचना संकलित की जाएगी। प्रत्येक विद्यालय, कॉलेज  के प्रधानाचार्य, प्राचार्य से इस आशय का  प्रमाणपत्र लिया जाएगा। संकलित रिपोर्ट को डे ऑफिसर द्वारा सायँ 4 बजे तक जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वार को प्रेषित किया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा सायँ 5 बजे तक रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जाएगी।