हरिद्वार। बहादराबाद ब्लॉक को अब पूर्णकालिक उपशिक्षाधिकारी मिल गया है। इस पद पर सचिव विद्यालयी शिक्षा ने श्रीमती सुमन अग्रवाल को बहाल कर दिया है। आज आदेश के उपरांत श्रीमती अग्रवाल ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
गौरतलब है कि विकासखंड बहादराबाद के उपशिक्षाधिकारी कार्यालय का कामकाज लंबे समय से व्यवस्था पर चल रहा था। गत वर्ष अप्रैल माह में हाइकोर्ट में चल रहे एक प्रकरण के तहत सचिव द्वारा बहादराबाद की उप शिक्षाधिकारी पर कार्यवाही कर दी गई थी। इसके उपरांत इस ब्लॉक का चार्ज कुंदन सिंह को दिया गया। इसके बाद वर्तमान समय मे इस ब्लॉक का कामकाज खानपुर की उपशिक्षाधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव देख रही थी। सचिव विद्यालयी शिक्षा आर. मीनाक्षी सुंदरम के 02 जून को सवेतन बहाली आदेश के अनुपालन के क्रम में आज श्रीमती सुमन अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ति यादव ने उन्हें चार्ज दिया। श्रीमती अग्रवाल के कार्यभार ग्रहण करने पर आज उन्हें शिक्षकों ने बधाई दी। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, गंगा प्रसाद कोठारी, अमर क्रांति, विनेश चौहान, संजीव बोरी, मनोज सहगल, प्रवीण सैनी, शिवा अग्रवाल, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, रमा वैश्य, ब्लॉक मंत्री अजय विरमानी सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यालय स्टाफ में मनोज चौहान, तुषार चंदोला, अनीशा, श्री वालिया सहित अन्य लोगो ने बुके देकर श्रीमती अग्रवाल का स्वागत क़िया। वहीं इस अवधि में शिक्षकों के वेतन, देयकों एवं अन्य समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने वाली युवा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव का भी शिक्षकों ने आभार जताया।