नही सुधर रहे निजी स्कूल, मांग रहे अतिरिक्त शुल्क

 


ऑक्सफ़ोर्ड एवं एमसीएस बालविद्यापीठ से जवाब तलब
हरिद्वार। राज्य सरकार के तमाम निर्देशों के बावजूद पब्लिक स्कूलों ने अपनी मनमानी करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रखी है एक तरफ स्कूल बंद हैं वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन द्वारा सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए अभिभावकों से फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा तरह तरह के शुल्क की मांग की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सचिव विद्यालय शिक्षा द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया था कि कोई भी पब्लिक स्कूल किसी भी बच्चे का ना तो नाम पृथक करेगा और ना ही अभिभावकों पर किसी भी प्रकार के शुल्क के लिए दबाव बनाया जाएगा। शासन के निर्देशों के बाद कुछ पब्लिक स्कूलों में तो आदेश की एवज में स्कूल खुलने पर ही फ़ीस लेने के संदेश जारी कर दिए। वहीं दूसरी ओर कुछ पब्लिक स्कूल मानने को तैयार नहीं है। बीते दिनों मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉक्टर आनंद भारद्वाज के नेतृत्व में इन पब्लिक स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए अभियान भी चलाया जा रहा है परंतु कुछ पब्लिक स्कूल सुधरने को तैयार नहीं है ऐसा ही मामला बीते दिनों 2 स्कूलों का प्रकाश में आया है। प्रकरण के अनुसार अभिभावकों ने सीईओ आनंद भारद्वाज तथा उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्रीमती दीप्ति यादव को शिकायत कर बताया कि ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रोशनाबाद तथा मूलचंद शास्त्री बाल विद्यापीठ कनखल द्वारा अभिभावकों से शुल्क जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तथा इसके साथ ही अतिरिक्त शुल्क की मांग की जा रही है यह अतिरिक्त शुल्क अर्धवार्षिक परीक्षा के नाम पर मांगा जा रहा है। हैरान कर देने वाली बात यह है कि नया सत्र शुरू होने के बाद लॉक डाउन के कारण अभी तक स्कूल खुले नहीं हैं तथा स्कूल कब खुलेंगे इसकी संभावना व्यक्त नहीं की जा सकती परंतु पब्लिक स्कूल प्रबंधन मानने को तैयार नहीं है। उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्रीमती दीप्ति यादव ने बताया कि कि शिकायत के आधार पर दोनों ही स्कूलों से तत्काल स्पष्टीकरण तलब किया गया है यदि साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया तो नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।