पूरे देश से आ रही दर्जनों फोन कॉल्स, जानिए क्यों?
हरिद्वार। हैलो सर! क्या आप डॉ. आनंद भारद्वाज बोल रहे हैं? हैलो सर मैं सतना से बोल रहा हूँ, पब्लिक स्कूल मेरे बच्चे को मैसेज भेज रहे हैं। हैलो सर! मैं पंजाब से बोल रही हूँ, मेरे बेटे के स्कूल वाले मनमानी कर रहे हैं। कुछ मदद कीजिये।
जी मैं सीईओ आनंद भारद्वाज ही बोल रहा हूँ, पर मैडम मैं उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार का सीईओ हूँ। आप अपने जिले के अधिकारियों का नंबर ट्राय कीजिये। उधर से आवाज आती है आप ही दे दीजिए। मैडम गूगल कीजिये मिल जाएगा।
आजकल कुछ यही स्थिति जनपद हरिद्वार के मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज की है। गौरतलब है कि पब्लिक स्कूलो द्वारा फीस के लिए नोटिस न देने और वार्षिक शुल्क न लिए जाने संबंधी आदेश जारी हुए थे। सीईओ एक्शन मोड में आये तथा कई स्कूलों को नोटिस भी गए। तभी से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो राज्यों की सीमाओं को लांघता हुआ दक्षिण भारत तक पहुंच गया। तभी से रात दिन उनका फोन घनघनाता रहता है। कभी कोई महिला तो कभी कोई पुरुष फरियाद लगाते दिखता है। यह फ़ोन कभी राजस्थान, कभी हरियाणा, कभी पंजाब, कभी मध्यप्रदेश तो कभी दक्षिण के उन इलाकों से भी आ रहे हैं जो बहुत दूर हैं।दिलचस्प बात यह है की सभी का जवाब सीईओ देते हैं तथा खुद को उत्तराखंड का अधिकारी बताकर उनके राज्य के अधिकारियों से सम्पर्क की बात कहते हैं। कुल मिलाकर दिन भर में दर्जनों फोन अटेंड करना कई दिनों से डॉ. भारद्वाज की दिनचर्या बन गया है। इस बारे में डॉ. भारद्वाज कहते हैं कि उनकी कार्यवाही संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तभी से कई दिनों से रोज उनके पास कभी किसी तो कभी किसी जनपद से फोन आता रहता है।