एक ऐसे कोरोना योद्धा जिनके नेतृत्व ओर कार्यकुशलता की हो रही सराहना
हरिद्वार। जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सफाईकर्मी, पुलिस प्रशासन कोरोना के संकट से निपटने के लिए मोर्चा संभाले हुए हैं वहीं दूसरी ओर हरिद्वार के शिक्षा विभाग ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। लगभग 1 हज़ार शिक्षक बॉर्डर से लेकर वार्डों तक तैनात हैं वहीं विभागीय अधिकारी कुशलता से उनका नेतृत्व कर रहे हैं। ऐसे ही समय मे बहादराबाद विकास खंड के शिक्षा अधिकारी ने अपने समर्पण से अपना लोहा मनवाया है।
जी हां आज हम आपको रूबरू करा रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार चौधरी से। इनका कार्यालय आज की तारीख में 24 घंटे खुला हुआ है। इस कार्यालय का स्टाफ इतना संजीदा है कि रात दिन कोविड-19 के काम को समर्पण के साथ अंजाम दे रहा है। हो भी क्यों नही आखिर उनका नेतृत्व एक ऐसे कोरोना योद्धा कर रहे हैं जिनके व्यक्तित्व से समर्पण की ऐसी सकारात्मक तरंग पैदा होती है जो किसी को भी उनका मुरीद बना दे तथा उनके साथ काम करने वाले खुद को ऊर्जा से भरा महसूस करते हैं। विदित हो कि अजय कुमार चौधरी की ड्यूटी शुरुआत से ही लगी हुई है। सबसे पहले उन्होंने हज़ारों की संख्या में विभिन्न विभाग के कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव हेतु प्रशिक्षण देना सुनिश्चित किया इसी बीच सरकार ने हर प्रवासियों को राज्य वापिस लाने का निर्णय लिया तभी श्री चौधरी की ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लगा दी गई। वहां सारा आगमन प्रस्थान का रिकॉर्ड सुरक्षित करना था तो लोगो के आने जाने की भी व्यवस्था करनी थी। यह काम बदस्तूर जारी है साथ ही अपने कार्यालय से इस डाटा की एंट्री भी उनके द्वारा नियमित कराई जाती रही। लॉक डाउन की इस सम्पूर्ण अवधि में उनके द्वारा एक फ्रंट लाइन योद्धा के रूप में काम करते हुए अन्य कर्मचारियों का कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन किया जाता रहा। उनके कार्य की सभी विभागों ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। शिक्षक नेता रविन्द्र रोड ने कहा कि श्री चौधरी का समर्पण देखते ही बनता है उनके नेतृत्व में सभी शिक्षकों को ऊर्जा मिलती है। अन्य शिक्षकों ने भी उनके कार्य और नेतृत्व की प्रशंसा की है।