पम्फलेट बांटकर लोगों को किया कोरोनावायरस के प्रति जागरूक
हरिद्वार। श्री रामकृष्ण मिशन मठ एवं सेवाश्रम कनखल की ओर से जहां एक ओर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और चिकित्सीय स्तर पर प्रशासन को पूरा सहयोग किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सामाजिक सरोकार का पूर्ण दायित्व निभाते हुए मिशन की ओर से साधु संतों ने संस्था के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद महाराज के नेतृत्व में हरिद्वार के विभिन्न इलाकों में अब तक 2000 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की है। हरिद्वार के टीबड़ी और सेक्टर 1 बीएचएल के आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न बांटने के साथ इस अभियान की शुरुआत मिशन के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने की थी। आज इस अभियान के तहत भूपतवाला हरकी पैड़ी के आसपास के क्षेत्र में 400 परिवारों को सामग्री वितरित की गई। इससे पूर्व मिशन के साधु-संतों, चिकित्सकों ,नर्सिंग स्टाफ की टीम ने सपेरा बस्ती, चंडीघाट, श्यामपुर ,फेरूपुर, मातृ सदन के पास जगजीतपुर, भीमगोडा बैराज समेत कई झुग्गी झोपड़ियों मे अब तक 2000 परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की। निशुल्क वितरित की गई हर किट में 5 किलो चावल ,5 किलो गेहूं का आटा ,2 किलो चने की दाल, 5 किलो आलू ,1 किलो नमक, काली मिर्च का पाउडर ,दो नहाने के साबुन के 2 पीस, 1 किलो रिफाइंड तेल, सोयाबीन की दाल और बड़ी , फल , मिर्च मसाले, सैनिटाइजर तथा 5 मास्क शामिल थे । इस अवसर पर स्वामी नित्यशुद्धानंंद महाराज ने लोगों को कोरोना वायरस से डरने की बजाय दृढ़ता के साथ उसका सामना करने के उपाय बताए और कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है उन्होंने कहा कि लोग भयभीत ना हो और जल्दी ही देश कोरोना वायरस से मुक्ति पा लेगा और फिर से लोगों के जीवन में नया संचार होगा। इस अभियान के मुख्य संयोजक स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि हमारी योजना हर जरूरतमंद के घर में खाद्यान्न सामग्री और मेडिकल किट पहुंचाने की है यह कार्यक्रम लगातार जारी है और लॉक डाउन की अवधि तक यह कार्यक्रम जारी रहेगा। इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज ,स्वामी दयाधिपानंद महाराज डॉ शिवकुमार, स्वामी जगदीश महाराज, स्वामी महाकालानंद, ब्रह्मचारी सचिन, सुधीर चौधरी गोकुल सिंह, पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, विनीत जौली सहित कई लोग खाद्यान्न और मेडिकल किट बांटने में शामिल थे।