हरिद्वार। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी की चपेट में हलकान है वहीं दूसरी ओर इस बीमारी या पैसे के अभाव में कोई भूखा न सोये सैकड़ों हज़ारों हाथ मदद के लिए उठे हुए हैं। इसी प्रतिबध्दता के तहत आज फिर रामकृष्ण मठ कनखल की ओर से खाद्य सामग्री एवं अन्य जरूरत के सामान की किट भेल सेक्टर 1 में वितरित की गई।
रामकृष्ण मठ की ओर से जरूरतमंदों को यह सामग्री पहुंचा रहे स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने कहा कि मठ के सचिव स्वामी नित्यशुद्धानंद जी के दिशा निर्देशन में यह कार्य निर्बाध रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के चलते लोगो को रोजगार न होने के कारण खाने का संकट आन खड़ा हुआ है। अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के तहत मिशन द्वारा किट वितरण किया जा रहा है आज इसी के तहत शिवलोक कॉलोनी में 200 किट राशन आदि का वितरण किया गया है।
रामकृष्ण मठ की ओर से 200 परिवारों को किट वितरण