Quarantine center से फरार हुआ जमाती फिर पकड़ा


हरिद्वार। हरिद्वार में क्वारेंटाइन किये गए जमाती के फरार होने के बाद हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि वक्त रहते इसे फिर से गिरफ्तार लिया गया तब जाकर कही पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने इसे फिर से मेला अस्पताल में ले जाकर आइसोलेट कर दिया। जमाती को हरिद्वार के गुरुकुल विश्विद्यालय हॉस्पिटल में कोरेन्टीन फैसिलिटी में रखा गया था। इसके फरार होने के कुछ देर बाद ही इसे शंकर आश्रम चौक से पकड़ कर लिया गया। इसके फरार होने में मदद करने वाले एक और युवक का नाम सामने आ रहा है जिसकी जाँच की जा रही है।बताते चले कि इस जमाती का नाम सावेज है जो 26 मार्च को जमात से हरिद्वार लौटा था। जमाती होने की पहचान छुपाने के आरोप ने पुलिस इस पर धारा 307 का मुकदमा दर्ज करने के साथ ही इसे भगाने ने आरोप में इसकी माँ पर भी मुकदमा किया गया था और 10 अप्रैल को गिरफ्तार कर गुरुकुल में क्वारेंटाइन कर दिया था। आज फिर से ये गुरुकुल से फरार होने में कामयाब रहा लेकिन वक्त रहते पुलिस ने इसे शंकर आश्रम चौक पर पकड़ लिया और स्वास्थय विभाग को सूचना दी। स्वास्थय विभाग से पहुँचने से पहले देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। यहॉ से पकड़ कर इसे मेला अस्पताल ले जाकर आइसोलेट कर दिया। हरिद्वार सीओ सिटी अभय कुमार सिंह ने बताया कि फ़िलहाल इसकी मदद करने वाले युवक की तलाश तो की ही जा रही है साथ ही गुरुकुल हॉस्पिटल की गई सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की भी जाँच की जाएगी।