हरिद्वार। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड कम्पनी के प्लांट हेड सत्यवीर सिंह ने एसएसपी, हरिद्वार, को 150 फेस शील्ड मास्क पुलिस कर्मियों के लिए उप्लब्ध कराये । एसएसपी हरिद्वार ने कम्पनी का धन्यवाद करते हुए कहा मेरे लिए आश्चर्यजनक है कि जो इंजीनियर गाड़ी बनाते है वो आज मेडिकल क्षेत्र में भी अपना सहयोग दे रहे है और साथ ही कहा कि यह फेस शील्ड उन सभी पुलिसकर्मी साथियो के लिए वरदान है जो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में कार्ये में लगे हुए है तथा यह फेस शिल्ड कोरोना के इन्फेक्शन से बचाव के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं । उन्होंने महिंद्रा के अधिकारियों से आग्रह किया कि इस महामारी में कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस विभाग को और भी ऐसे फेस मास्क की आवश्यकता पड़ेगी और आवशकता अनुसार कम्पनी उपलब्ध कराए । महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्लांटहेड सत्यवीर सिंह ने कहा कि कंपनी इस महामारी से लड़ने के लिए हरिद्वार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ खड़ी है व समय समय पर कम्पनी हर संभव जरूरत में अपनी सहभागिता निभाएगी तथा आग्रह अनुसार और भी फेस शील्ड पुलिस विभाग को मुहिया कराएंगे तथा उन्होंने बतलाया कि कम्पनी ने अपनी एम्बुलेंस व ड्राइवर भी सीएमओ आफिस में डेप्यूट कर रखा है । जो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निर्देशानुसार कार्य में लगा हुआ है । उन्होंने बताया कि सिडकुल थाना के सहयोग से कंपनी रोज 100 पैकेट भोजन के गरीब लोगों में बटवा रही है । इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी गण सत्यवीर सिंह, सुनील मिश्रा, अजय वर्मा, दीपक वर्धन, राजेश मक्कर, विश्वजीत, सुशील शर्मा, गौरव, विमल, अशिर, धर्मेंद्र रावत, नंदकिशोर, सुयश, रोहित गुलाटी, अमित शर्मा आदि मौजूद थे ।