मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए 100 मास्क
हरिद्वार। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, सिडकुल हरिद्वार द्वारा सीएमओ, हरिद्वार, को 100 फेस शील्ड मास्क उपलब्ध कराए गये । जो कोरोना प्रभावित लोगों के इन्फेक्शन से बचाव में सहायक है । महिंद्रा की इस उपलब्धि को देखकर सीएमओ हरिद्वार बहुत खुश नजर आई और उन्होंने कम्पनी का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह फेस शिल्ड मास्क हमारे लिए व हमारे अनेको हेल्थ वर्करों के लिए जीवन दायक है जो कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य सम्बंधित सेवाओं में कार्यरत है । साथ ही वह लोग भी जो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रहे हैं चाहे वो स्वास्थ कर्मचारी हो या फिर पुलिस कर्मी हो यह फेस शील्ड मास्क उनके लिए जीवनदान से कम नहीं है । उन्होंने महिंद्रा के अधिकारियों से आग्रह किया कि इस महामारी में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य कार्यो में कार्यरत कर्मचारियों को इन्फेक्शन के बचाव में सहायक यह जीवनदायक फेस शील्ड 200 से 300 और मुहिया कराये जाए । महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्लांटहेड सत्यवीर सिंह ने कहा कि कंपनी इस महामारी से लड़ने के लिए हरिद्वार प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के साथ है व समय समय पर कम्पनी हर संभव जरूरत में अपनी सहभागिता निभा रही है तथा आग्रह अनुसार और भी फेस शील्ड स्वास्थ्य विभाग को मुहिया कराएंगे तथा उन्होंने बतलाया कि कम्पनी ने अपनी एम्बुलेंस व ड्राइवर भी सीएमओ आफिस में डेप्यूट कर रखा है । जो कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निर्देशानुसार कार्य में लगा हुआ है। साथ ही प्लांट हेड सत्यवीर ने बताया कि कंपनी रोज 100 पैकेट भोजन के गरीब लोगों में बटवा रही है व कम्पनी के फायर टेंडर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए रिहायशी क्षेत्रों में दवाई का छिड़काव भी समय समय पर करवाया जा रहा है।
इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी गण सत्यवीर सिंह, सुनील मिश्रा, अजय वर्मा, दीपक वर्धन, विमल कुमार सिंह, राजेश मक्कर, सुशील शर्मा, गौरव भास्कर, अशिर अरोरा, अजय जैन, शिरोमणि त्रिपाठी, हरि सिंह, अमन राय, नेत्रपाल, प्रमोद दुबे, जगमोहन सिंह व रवि कुमार आदि मौजूद थे ।