द विनिंग एज संस्था ने मास्क प्रदान किये


हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था ने अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कोरोना जैसी महामारी से पैदा हुए संकटकाल मे आम और गरीब लोगों के सहयोग हेतु उप मेला अधिकारी को मास्क भेंट किये हैं। 
संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती विभूति राज्यलक्ष्मी जनदेव ने बताया कि संस्था लंबी अवधि से जनहितार्थ काम कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था के स्किल बिल्डिंग सेंटर में संस्था की समर्पित सदस्य रूबी, स्वाति, रीना आदि ने अन्य की मदद से यह मास्क तैयार किये हैं। संस्था का प्रतिनिधित्व करते हुए  रूबी और अमित सैनी द्वारा  उप मेलाधिकारी हरवीर सिंह को द विनिंग एज सोसायटी की ओर से  बनाए 100 मास्क का  दूसरा पैक दिया गया है।