वैद्य दीपक कुमार को प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड


आयुर्वेद में योगदान के लिए बैंकाक में हुआ सम्मान


हरिद्वार । जाने-माने आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए जा रहे योगदान के लिए थाईलैंड में प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 


गौरतलब है कि वैद्य दीपक कुमार लंबे समय से आयुर्वेद के जरिये चिकित्सा में संलग्न हैं। गत 01 फरवरी को बैंकाक में आयोजित समिट में उन्हें प्राइड ऑफ इंडिया अवार्ड फ़ॉर ट्रेडिशनल आयुर्वेदिक फार्मेसी दिया गया। यह पुरस्कार एक गरिमामयी कार्यक्रम में थाईलैंड के पूर्व उपप्रधानमंत्री के. डब्बारान्सी एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियो की उपस्थिति में प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान वैद्य दीपक कुमार द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये गए कार्यों की प्रशंसा की गई। खासकर आयुर्वेद की परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के उनके प्रयासों को सराहा गया। बताते चलें कि अपने परिवार में वह वैद्यक परंपरा के तीसरे व्यक्ति हैं । उनके दादा वैद्य लल्लू जी ओर पिताजी विजय कुमार आयुर्वेद की सेवा कर चुके हैं। आज भी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी में दवाइयों की गुणवत्ता उच्च है। असाध्य रोगों को आयुर्वेद के जरिये ठीक करने एवं अन्य योगदानों के चलते इससे पूर्व भी वह विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।