हरिद्वार। प्राइमरी स्कूल सजनपुरा एवं प्राइमरी स्कूल श्यामपुर विकासखंड बहादराबाद के तत्वावधान में आज विद्यालय के छात्रों के लिए ट्विनिंग ऑफ स्कूल ( शैक्षिक यात्रा ) का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी एक दिवसीय इस शैक्षिक यात्रा का जमकर लुत्फ उठाया तथा विभिन्न चीजों को नजदीक से देखा।
आज इन प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को एक दिवसीय यात्रा पर ले जाया गया। यात्रा को पर्यावरण, रोजगार, मूल्यपरक शिक्षा एवं परिवेश के साथ जुड़ाव थीम से जौड़ते हुए महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण कराकर आवश्यक जानकारी दी गई। सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज ले जाया गया जहाँ बच्चों ने वहां संचालित विभिन्न गतिविधियों को संस्कारशाला आदि को देखा। पर्यावरण को किस प्रकार संरक्षित रख इसे संवारा जाए इससे भी बच्चों को रूबरू कराया गया। बच्चों ने औषधीय पौधों एवं नक्षत्र वाटिका आदि को तो देखा ही साथ ही ध्यान के महत्त्व को भी जाना। इसके उपरांत पावन धाम में बच्चों ने दर्शन किये तथा विभिन्न प्रसंगों को जाना एवं समझा। इस अवसर पर बच्चों को अन्य दर्शनीय स्थल भी दिखाए गए। प्रधानाध्यापक श्रीमती पूनम ममगई एवं श्रीमती लीलावती नेगी ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ परिवेश के साथ जौड़कर चीजों को नजदीक से दिखाया जाए तो वह बेहतर अधिगम करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं करके सीखना एवं प्रायोगिक रूप से चीजों को देखना समझना अलग ही अनुभव है। इस अवसर पर श्रीमती सरिता रावत, अनिता यादव, मीना चौहान, जितेन देव राजपूत आदि उपस्थित रहे। बच्चों ने इस अवसर का जमकर लुत्फ उठाया तथा इन स्थलों पर मन में उठने वाली कई जिज्ञासाओं का समाधान किया।