पीली पड़ाव स्कूल में शिक्षक एवं बच्चों को दी विदाई




हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीली पड़ाव में आज कक्षा 5 के बच्चों को विदाई दी गई । इसी के साथ हाल ही में स्थानांतरित होकर गए शिक्षक को भी सम्मानित किया गया आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीली पड़ाव विकासखंड बहादराबाद में विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर अपने संबोधन में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीली पड़ाव के प्रधानाचार्य बीएस नेगी ने कहा कि विद्यालय में पिछले वर्षों में काफी उन्नति हुई है तथा यहां के छात्र स्मार्ट हुए हैं । उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें तथा अपने स्कूल का नाम रोशन करें । अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक अशोक जयसिंह ने कहा कि विद्यालय नित नए आयाम स्थापित कर रहा है जिसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत है उन्होंने कक्षा 5 के बच्चों को विदाई दी तथा कहा कि वह मन लगाकर पढ़ें तथा अध्यापकों एवं अपने परिजनों का नाम रोशन करें । इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय से हाल ही में स्थानांतरित हुए शिक्षक विनोद पाठक को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर शिवा अग्रवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा उनको  संवारने का दायित्व शिक्षकों का है। उन्होंने बच्चों से पूरी मेहनत कर परीक्षा देने तथा सफल होने की अपील की कार्यक्रम का संचालन शरद भारद्वाज ने किया इस अवसर पर तेज प्रकाश, प्रवेंद्र सक्सेना, महेंद्र प्रताप सिंह, राजेश वर्मा, एकता, शालिनी रवि कुमार गोस्वामी सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में स्थानांतरित अध्यापक विनोद पाठक को माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई।