हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदगढ़ में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न थीमों पर शानदार प्रस्तुति दी तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोविंदगढ़ विकासखंड बहादराबाद के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिप्रेरणा फाउंडेशन के सचिव दीपेश चंद्र प्रसाद ने कहा कि पैनासोनिक सीएसआर के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि विद्यालय का कायाकल्प होना तब मायने रखता है जब शैक्षिक वातावरण भी मजबूत हो परंतु उन्हें बेहद खुशी है कि विद्यालय के स्टाफ ने पूरी लगन एवं मेहनत से कार्य किया है जिसकी प्रगति बच्चों में दिखाई दे रही है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि उन्हें विद्यालय का वातावरण देखकर बेहद अच्छा लग रहा है उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की की वह अपने बच्चों को अवश्य स्कूल भेजें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक अमरपाल सिंह ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में विद्यालय में काफी तरक्की की है विद्यालय के पास ई कक्षा की सुविधा उपलब्ध है तथा सुसज्जित कक्षा कक्ष साफ प्रांगण बच्चों के भोजन के लिए शेड लाइब्रेरी तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं पैनासोनिक सीएसआर अभिप्रेरणा फाउंडेशन के लोगों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों को उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया की धुरी बताते हुए कहा की वह विद्यालय के विकास में सहयोग दें । कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं नशा मुक्त समाज का संकल्प लिया गया । कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक छात्राएं सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रीमती रीना श्रीमती मोनिका शर्मा श्रीमती जनक सहगल अवनीश आदि मौजूद रहे।