ध्यान से प्राप्त हो जाएगा खोया ईश्वर: अवधेशानंद
हरिद्वार। मन की स्थिरता रोगों के निदान तनाव जैसी वर्तमान दौर की गंभीर समस्याओं पर लिखी गई शोध परक पुस्तक पावर ऑफ मेडिटेशन का विमोचन आज यहां हरिहर आश्रम में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा ध्यान आनंद के साम्राज्य की कुंजी है। ध्यान स्व खोया हुआ ईश्वर प्राप्त हो जाएगा।
एससीईआरटी उत्तराखंड के ज्वाइंट डायरेक्टर संस्कृत अकादमी के प्रभारी सचिव एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉक्टर आनंद भारद्वाज की मेडिटेशन पर लिखी गई पुस्तक पावर ऑफ मेडिटेशन का आज यहां हरिहर आश्रम में विमोचन किया गया । विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा कि ध्यान का कोई तोड़ नहीं जो व्यक्ति ध्यान की साधना कर लेता है वह शक्तिशाली हो जाता है। उन्होंने कहा कि आनंद भारद्वाज द्वारा लिखित यह शोध पुस्तक निश्चित ही इस दिशा में मील का पत्थर साबित होगी स्वामी अवधेशानंद जी ने कहा कि डॉक्टर भारद्वाज का मेडिटेशन के क्षेत्र में गहरा अनुभव है तथा यह पुस्तक निश्चित रूप से पाठकों तक पहुंचकर विभिन्न समस्याओं के निदान में सहायक सिद्ध होगी । विनसर पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक डॉ. आनंद भारद्वाज ने कहा कि आज की बदलती एवं भागदौड़ वाली जीवनशैली ने आम आदमी की परेशानियों में इजाफा किया है विभिन्न प्रकार के रोग तनाव का कारण है तथा मन भटकाव की स्थिति रोगों पर नियंत्रण आदि में किस प्रकार मेडिटेशन सहायक है इसका उल्लेख इस पुस्तक में किया गया है इसके साथ ही शोध के साथ तथ्यों को पेश किया गया है कि किस प्रकार विभिन्न धर्मों में भले ही नाम अलग हो परंतु मेडिटेशन का अपना महत्व है।बताते चलें कि डॉक्टर आनंद भारद्वाज इससे पहले कहीं पुस्तकें लिख चुके हैं तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में उनके दर्जनभर शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। डॉक्टर भारद्वाज की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह कई विषयों में स्नातकोत्तर होने के साथ एम.एड., एल.एल.बी. तथा पीएचडी कर चुके हैं। इस अवसर पर डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा, डॉ. हरीश गुरुरानी ने पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर अभिषेक, डॉ. वंदना, अनिल पांडे, अनिल शर्मा, राजेश सैनी, ओ. डी. शर्मा, योगेश कुमार, डॉ. प्रेम चंद शास्त्री उपाध्यक्ष संस्कृत अकादमी, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. करुणा शर्मा, बीईओ भिक्कम सिंह,बीईओ इंद्रभान सिंह, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती पूनम राणा, रविन्द्र रोड, डॉ. संतोष चमोला, उत्तम शर्मा, डॉ. शिवा अग्रवाल, राजेश सैनी, श्रीकांत शर्मा, अजय शर्मा, कमल कौशिक सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।