हरिद्वार। विकासखंड स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में आज बहादराबाद ब्लॉक के विभिन्न संकुलों से आए बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान। इब्राहिमपुर एवं टांटटवाला के छात्रों का दबदबा रहा।
गौरतलब है कि कण दिनों संकुलों के बाद विकासखण्ड स्तरीय सपनो की उड़ान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। आज बहादराबाद में यह आयोजन देवपुरा प्राथमिक स्कूल में किया गया। आयोजन में विभिन्न संकुलों में स्थित विद्यालयों के बच्चों ने सामान्य ज्ञान, निबंध, लोक नृत्य, दीवार पत्रिका, कविता आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरण के दौरान संबोधित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव ने कहा कि बच्चों के भीतर प्रतिभा की कोई कमी नही है।आज विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने छात्रों के प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को भी बधाई दी। आज आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टांटवाला प्राथमिक के छात्र अतुल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कविता मे इसी विद्यालय की कामिनी प्रथम रही। लोकनृत्य में अलीपुर, निबंध में जूनियर स्कूल इब्राहिमपुर के संदीप, प्रेरक गीत में आकाश, दीवार पत्रिका में नसीरपुर जूनियर, सपनों कर चित्र में शिवानी प्रथम रही। सभी विजेता 17 फरवरी को रुड़की में आयोजित होने जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर रमा वैश्य, रमेश चौधरी, अजय कुमार, प्रवीण सैनी, रविन्द्र चौहान, राजेश भट्ट, राकेश पंवार, महेंद्र अग्रवाल सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया।
बहादराबाद में खूब लगे सपनों को पंख, कार्यक्रम में टांटवाला, इब्राहिमपुर, गजीवाली का दबदबा