हरिद्वार । गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय में अध्ययनरत बी0टैक तृतीय सेमेस्टर के बलजीत सिंह का चयन गणतंत्र दिवस परेड़ 2020 के लिए हुआ है। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नई दिल्ली ने यह सूचना देहरादून राष्ट्रीय सेवा योजना निदेशालय को प्रेषित की है। 26 जनवरी को बलजीत सिंह गणतंत्र दिवस के परेड़ में भाग लेगा और राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री से रूबरू होगा। यह जानकारी राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा0 मौहर सिंह मीणा ने दी है, उन्होने बताया कि बलजीत सिंह 01 जनवरी से 30 जनवरी तक दिल्ली में रहेगा। यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि गुरुकुल के इतिहास में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत दूसरी बार किसी छात्र का चयन हुआ है, यह हर्ष का विषय है। भविष्य में राष्ट्रीय कार्यक्रम में गुरुकुल के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। उत्तराखण्ड से दो छात्र एवं दो छात्राओं को चयन हुआ है उनमें से गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का एक छात्र बलजीत सिंह प्रतिभाग कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 दिनेशचन्द्र भट्ट ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत इस तरह के कार्यक्रमों में हमारा विश्वविद्यालय बहुत बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है। विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सहभागिता बढ़ने लगी है। इसका मूल उद्देश्य यह है कि छात्रों के अन्दर कला का विकास हो और अपनी प्रतिभा को निखारकर राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की पहचान बना सकें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा0 मौहर सिंह मीणा ने कहा कि बलजीत सिंह राष्ट्रीय महामहिम और प्रधानमंत्री के समक्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में भाग लेगा। इससे गुरुकुल का नाम रोशन होगा। इससे पूर्व भी रिया यादव ने गणतंत्र दिवस 2019 परेड में विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय फलक पर स्थापित किया है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो0 एम0आर0 वर्मा, प्रो0 पी0सी0 जोशी, प्रो0 श्रवण कुमार शर्मा, प्रो0 अम्बुज शर्मा, प्रो0 ईश्वर भारद्वाज, प्रो0 पंकज मदान इत्यादि ने बलजीत सिंह को शुभकामनाएं दी।