संस्था ने निभाया सामाजिक दायित्वों को
हरिद्वार। द विनिंग एज संस्था ने अपने सामाजिक सरोकारों में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बढ़ती सर्दी के मद्देनजर ग्रामीणों एवं बच्चों को गर्म व ऊनी कपड़े वितरित किए।
गौरतलब है कि द विनिंग एज सोसायटी द्वारा वर्ष पर्यंत सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों को पूरा किया जाता रहा है आज उसी फेहरिस्त में संस्था द्वारा ग्राम फेरूपुर में सर्दी से ठिठुरते बच्चों एवं बड़ों के लिए गर्म व ऊनी कपड़ों की व्यवस्था की गई इस अवसर पर हमारी ओर से श्रीमती मंजू मेहता, अमित सैनी, पूजा वालिया, रूबी, तरुणा, पंकज सपड़ा सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित रहे ग्रामीणों द्वारा उक्त कार्य की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया गया।