संस्कारशाला कार्यक्रम में बच्चों को बताया अनुशासन का महत्व, शिक्षक सम्मानित




हरिद्वार। श्री रामकथा आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित रामचरित्र मानस कथा में आज निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए अपनी तरह की खास एवं अनूठी संस्कारशाला का आयोजन किया गया। इस संस्कारशाला में बच्चों को राष्ट्रप्रेम के साथ-साथ राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलवाया गया जहां प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर इन विद्यालयों से आए शिक्षकों के साथ अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे शिक्षकों को भी इस मंच से सम्मानित किया गया। 
कार्यक्रम को व्यासपीठ से संबोधित करते हुए कथावाचक डॉ. विश्वेश्वरी देवी ने कहा कि शिक्षा का लक्ष्य केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए शिक्षा का लक्ष्य अत्यंत व्यापक है तथा अनुशासन के साथ प्राप्त की गई शिक्षा निश्चित रूप से एक सभ्य नागरिक का निर्माण करती है जिससे एक मजबूत भारत बनाने में हम आगे बढ़ेंगे । उन्होंने बच्चों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि समाज को बांटने वाली विभिन्न दुष्ट प्रवृत्तियों से बचें तथा अपने आप को इस तरह से डालें कि हम भारतीय हैं तथा सभी भारत माता की संतान हैं । उन्होंने कहा कि आज बच्चे अपना अधिकांश समय टीवी और मोबाइल में खो रहे हैं जिससे जिससे अन्य आवश्यक कार्य प्रभावित होते हैं बच्चों को चाहिए कि वह अनुशासन में रहें तथा माता पिता गुरुजनों का कहना माने तथा खूब तरक्की करें खूब प्रगति करें । उन्होंने कहा कि अनुशासन और संस्कार में रहने वाला व्यक्ति कभी राष्ट्र द्रोही नहीं हो सकता श्री रामचंद्र जी का चरित्र हमारे लिए अनुकरणीय है तथा एक बेहतर प्रबंधन का उदाहरण श्री रामचंद्र जी ने सभी के सामने प्रस्तुत किया इसलिए सभी को रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलना चाहिए । इस अवसर पर  अपने संबोधन में  वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कौशिक ने  कहा कि आज बच्चों के ऊपर पढ़ाई का बोझ है तथा वह हर समय  एक तरह के तनाव में रहते हैं हमें यह सोचना है कि  हम बच्चों पर अतिरिक्त दबाव न डालें ।इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 700 बच्चों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को भी माला एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। ससंस्कारशाला में दून कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल 34 एवं 32, जीपीएल मैमोरियल, भल्ला कॉलेज सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मनोज पांचाल, रविन्द्र रोड, अजय चौहान, हेमचंद्र जोशी, राजकमल, सपना शर्मा, विभा, संजीव, निधि गोस्वामी, ओ.पी. गौनियल, विनीता क़ुर्ल,डॉ. शिवा अग्रवाल, घनश्याम सिंह आदि थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश मोहन एवं घनश्याम सिंह ने किया। इस अवसर पर जगदीश पाहवा, सुमित भार्गव सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे। सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया गया।