NMOPS के बैनर तले पेंशन विहीन कर्मचारियों ने किया रक्तदान




हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जनपद इकाई के तत्वावधान में कर्मचारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद एवं ब्लड बैंक हरिद्वार में रक्तदान किया झंडा दिवस के अवसर पर आयोजित इस आयोजन को अर्ध सैनिक बलों को समर्पित किया गया कर्मचारियों ने एक सुर में कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के साथ धोखा है तथा पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखा जाएगा केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दिलाने के लिए आंदोलनरत पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के केंद्रीय आह्वान पर आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर पेंशन विहीन कर्मचारियों ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया झंडा दिवस के अवसर पर यह आज अर्धसैनिक बलों को इसलिए समर्पित किया गया क्योंकि वह सरहदों पर तमाम परेशानियां झेल कर आम आदमी की हिफाजत करते हैं परंतु सरकार उन्हें भी पुरानी पेंशन नहीं दे रही है जिला समन्वयक रोहित शर्मा ने कहा कि विधायक एवं सांसद तीन तीन पेंशन ले रहे हैं जबकि कर्मचारियों को एक भी पेंशन नहीं दी जा रही है इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश संरक्षक विकास शर्मा एवं जिला मंत्री अजय कुमार चौहान ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से यह संदेश देने का प्रयास किया गया की कर्मचारी अपना सभी काम निष्ठा एवं समाज हित में करते हैं हमारी मेहनत की कमाई को सरकार नई पेंशन के नाम पर बाजार में निवेश कर रही है जोकि बिल्कुल सुरक्षित नहीं प्रदेश सचिव डॉ डॉक्टर शिवा अग्रवाल नेअग्रवाल ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारियों ने इस आंदोलन के लिए अपना समर्थन दिया है वह दिन दूर नहीं जब सरकार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद एवं ब्लड बैंक हरिद्वार में रक्तदान किया गया मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती सरोज नैथानी ने रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए इस अवसर पर राजीव चौहान रवि कुमार गोस्वामी शरद भारद्वाज महेंद्र प्रताप शिव कुमार दुबे अमरीश चौहान हर्षवर्धन कांडपाल  शेखर जोशी मनोच चंद मुकक्षी ,जितेंद्र सिंह मनोज सहगल डा0 विकास शर्मा डा0 गुरजीत कौर, ललित मोहन जोशी, मुकेश सिंह, हरि प्रसाद सेमल्टी, अमरीश चौहान, शरद भारद्वाज, मनोज परमार, नम्रता, गिरिश चंद्र, रविन्द्र चौहान,नीरज  नैथानी,गौतम कुमार प्रमोद नोटियाल आदि उपस्थित रहे।