निष्ठा कार्यक्रम के तहत क्या करना होगा शिक्षकों को? कैसे शुरू हुआ सेवारत प्रशिक्षण, जानें

निष्ठा कार्यक्रम के तहत आज सेवारत अध्यापकों का प्रशिक्षण बीआरसी बहादराबाद, हरिद्वार में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण के प्रथम दिन आज प्रतिभागियों ने अपना एंड्राइड फ़ोन के माध्यम से पंजीकरण किया तथा रिसोर्स पर्सन द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। गौरतलब है कि निष्ठा कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रुड़की, बीआरसी भगवानपुर एवं बहादराबाद में सेवारत प्रशिक्षण संचालित हो रहा है।


आखिर क्या है निष्ठा कार्यक्रम


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने देशभर के लाखों शिक्षकों को निःशुल्क प्रशिक्षण देने के लिए “निष्ठा योजना 2019 (NISHTHA Yojana)” को शुरू करने का निर्णय लिया है। NISHTHA (National Initiative for School Head's and Teacher's Holistic Advancement) योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय पहल है। सरकार ने स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को एक खास प्रशिक्षण देने की बात कही है। फिलहाल इनमें पहली से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाने वाले करीब 42 लाख शिक्षकों को शामिल किया जाएगा। इस योजना को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने लॉच किया है। 




 

Nishtha Yojana 2019 Teacher Training Campaign – निष्ठा योजना प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन है। “निष्ठा प्रोग्राम (NISHTHA Programme)” के प्राथमिक स्तर पर सभी सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षक और स्कूल प्रमुख शामिल होंगे। NISHTHA एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों के प्रशिक्षण में किताबों के बजाय बच्चों के बौद्धिक विकास पर मुख्य रूप से फोकस रहेगा। इस कार्यक्रम में बच्चों में महत्वपूर्ण सोच को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित किया जाएगा। छात्र तब विविध स्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे और शिक्षक प्रथम स्तर के काउंसलर के रूप में कार्य कर सकेंगे।