हरिद्वार। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जनपद इकाई का आज पुनर्गठन किया गया जिसमें रोहित कुमार शर्मा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की जनपद इकाई का पुनर्गठन कार्यक्रम आज ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में आयोजित किया गया जिसमें कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में विभिन्न विभागों से आए पेंशन विहीन कर्मचारियों की उपस्थिति में रोहित कुमार शर्मा को अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया जबकि जिला सचिव शेखर जोशी तथा कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता चुने गए इस अवसर पर अपने संबोधन में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जीतमणी पैन्यूली ने कहा कि उत्तराखंड में इस आंदोलन को और अधिक धार देने के लिए जनपद हरिद्वार की इकाई का सक्रिय होना बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब पुरानी पेंशन का है आंदोलन सरकारों को मजबूर कर देगा तथा पेंशन बहाल होगी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रांतीय संघर्ष समिति के चेयरमैन जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि नई पेंशन देश के 60 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के साथ छल है। जब तक पुरानी पेंशन बहाल नही होती तब तक संघर्ष करेंगे। प्रांतीय कोषाध्यक्ष शान्तनु शर्मा ने कहा कि हम एकजुट होकर संघर्ष करेंगे और निश्चित रूप से जीत हमारी होगी। प्रांतीय सचिव डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा कि नई पेंशन के नाम पर कर्मचारियों का सारा पैसा शेयर मार्किट में लगा दिया गया है, पारिवारिक पेंशन का लाभ नही ओर सेवानिवृत्ति पर 1500 से 2000 पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हम संघर्ष करैमगे और अपना हक लेकर रहेंगे। इस अवसर पर प्रांतीय संरक्षक विकास शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के रुड़की अध्यक्ष मनमोहन शर्मा एवं राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री रविन्द्र रोड ने भी कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखेंगे। इस अवसर पर पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के महासचिव ललित मोहन जोशी, हर्षवर्धन कांडपाल, मुकांशी रघुवंशी, रविन्द्र चौहान, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, संजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विजय सक्सेना ने किया। इस दौरान उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। जल्द ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विभाग एवं ब्लॉक संयोजक नियुक्त किये जायेंगे।