गोपालपुर स्कूल के बाल शोध मेले ने मचा दिया धमाल




रा0प्रा0वि0 गोपालपुर(नारसन) में बाल शोध मेला आयोजित किया गया जिसका शुभारम्भ उपशिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने किया। विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कलाकृति प्रस्तुत की व सभी अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक रोबिन कुमार व सहायक अध्यापिका श्रीमति अंजना ध्यानी द्वारा बाल शोध मेले हेतू की गयी अभूतपूर्व तैयारी रंग लायी और बाल शोध मेला पूरी तरह सफल रहा, समस्त ग्रामीण भी इस बाल मेले को ले कर अत्यन्त उत्साहित दिखाई दिये। बाल शोध मेले की सफलता इसी बात पर निर्भर करती है कि उसने बच्चों को कैसे आकर्षित किया। मेले में प्रदर्शित की गई विभिन्न सामग्री ज्ञान का भंडार लिए थी। सहायक अध्यापिका अंजना ध्यानी ने बताया कि वह मेले को लेकर उत्साहित थी। उन्होंने स्टाफ के साथ पूरी कार्ययोजना तैयार की तथा रोचक बनाने का पूरा प्रयास किया। बच्चों को उनके परिवेश से जोड़ते हुए सिखाने का प्रयास किया गया।