दून रेलवे स्टेशन में 12 अक्टूबर को मुरादाबाद मंडल के डीआरएम तरुण प्रकाश ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने स्टेशन के बाहर बने टैक्सी बुकिंग बूथ और स्टैंड को हटाने के लिए स्टेशन प्रबंधन को निर्देश दिए थे। टैक्सी यूनियन 2015 से स्टैंड का किराया रेलवे को नहीं दे रही थी, स्टैंड को हटाने के पीछे एक यह भी कारण था। उस दौरान डीआरएम ने कहा था कि अगर टैक्सी यूनियन स्टैंड का सशर्त भुगतान नहीं करती है तो प्रशासन की मदद से रेलवे की जमीन को खाली कराया जाए। लेकिन गुरुवार को टैक्सी यूनियन ने 2015 से अभी तक का भुगतान कर दिया है।देहरादून स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने बताया कि टैक्सी यूनियन ने 2015 से अभी तक का बकाया 610827 रुपये का भुगतान कर दिया है। इसके अलावा टैक्सी यूनियन यार्ड रिमॉडलिंग कार्य पूरा होने के बाद प्रति माह किराये के भुगतान को तैयार है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड होने से यात्रियों को तो सुविधा मिलती ही है। इसके अलावा रेलवे को भी राजस्व मिलता है।
दून रेलवे स्टेशन के बाहर बना टैक्सी स्टैंड अब नहीं हटेगा