हरिद्वार। उप निदेशक एससीईआरटी डॉक्टर आनंद भारद्वाज को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस पद पर कार्य कर रहे उपसचिव जीएस भाकुनी से कार्यभार वापस लेने के विधिवत आदेश आज प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा ने जारी किये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी सचिव संस्कृत शिक्षा विनोद प्रसाद रतूड़ी ने एससीईआरटी के उपनिदेशक तथा वर्तमान में जनपद हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे डॉक्टर आनंद भारद्वाज को उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सचिव पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है जिसके आज उन्होंने विधिवत आदेश जारी कर दिए बताते चलें कि इस पद का कार्यभार उपसचिव संस्कृत अकादमी जीएस भाकुनी देख रहे थे जिनसे कार्य भार वापस लेते हुए यह दायित्व डॉक्टर आनंद भारद्वाज को सौंपा गया है। डॉ. भारद्वाज अग्रिम आदेशों तक यह पदभार संभालेंगे। बताते चलें कि शिक्षा विभाग में श्री भारद्वाज की छवि एक पढ़े लिखे ओर सुलझे अधिकारी के रूप में होती है इसी के चलते उन्हें यह दायित्व दिया गया है। 