हरिद्वार। निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों के सेवारत प्रशिक्षण के चौथे बैच का प्रशिक्षण शीतकालीन अवकाश के बाद संपन्न होगा उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद ने शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल की मांग पर प्रशिक्षण को स्थगित किया है ।
काबिले गौर है कि केंद्र सरकार के निष्ठा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण चल रहा है जिसके तहत तीसरे बैच का प्रशिक्षण आज संपन्न हो गया है। चौथे बैच का प्रशिक्षण 29 दिसंबर से प्रारंभ होकर 2 जनवरी तक चलना था। 31 दिसंबर को इस वर्ष का अंतिम कार्य दिवस है तथा 1 जनवरी से शीतकालीन अवकाश प्रारंभ हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सर्द हवाएं एवं तापमान कम होने के कारण शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्रीमती दीप्ति यादव को पत्र देकर प्रशिक्षण को स्थगित कराने की मांग की थी। 24 दिसंबर को दिए पत्र में एनएमओपीएस के प्रदेश सचिव डॉ. शिवा अग्रवाल ने इस प्रशिक्षण को शीतकालीन अवकाश के बाद संचालित करने के लिए कहा था । जिस पर आज प्रशिक्षण सूची जारी होने के बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल एक बार फिर उप शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव से मिला जिस पर शिक्षकों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए श्रीमती दीप्ति ने उक्त प्रशिक्षण को स्थगित करने के आदेश जारी कर दिए । शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने विकासखंड बहादराबाद के शिक्षकों की बहुत समय से लंबित चली आ रही समस्याओं पर भी निस्तारण के लिए कहा जिनको पूरा करने का श्रीमती यादव ने आश्वासन दिया है। शिक्षकों के इस प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र सिंह गोपाल भट्टाचार्य गंगा प्रसाद कोठारी, अमर क्रांति राजेश कुमार अमरीश चौहान राजीव चौहान अजय चौहान रवि कुमार गोस्वामी शरद भारद्वाज घनश्याम सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।