हरिद्वार। यूं तो बाबा हठयोगी अपने तेजतर्रार तेवरों के लिए पहले से ही जाने जाते हैं परंतु आज उन्होंने अखाड़ा परिषद पर तीखा हमला किया कलमकारों से बातचीत करते हुए बाबा हठयोगी ने कहा कि अखाड़ा परिषद माफियाओं का गढ़ बन गया है तथा इसमें कोई नियम कानून नहीं है। उन्होंने कहा कि एक ही संप्रदाय से अध्यक्ष तथा महामंत्री बनाया गया है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बाबा हठयोगी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि अखाड़ा परिषद कुंभ माफिया परिषद बनकर रह गई है तथा इनका काम सिर्फ शासन प्रशासन को गुमराह करना है हठयोगी ने कहा कि वह अखाड़ा परिषद में रहे हैं तथा इसके विधान से भलीभांति परिचित हैं उन्होंने सवाल खड़ा किया कि यदि संन्यासियों का अध्यक्ष है तो वैष्णवों का महामंत्री होना चाहिए। ठीक इसी प्रकार यदि शैवों का अध्यक्ष है तो महामंत्री दूसरे संप्रदाय का होगा बाबा हठयोगी ने आरोप लगाया कि अखाड़ा परिषद में भारी घालमेल है तथा कथित रूप से ब्लैक मेलिंग की जा रही है उन्होंने यह भी जोड़ा कि नासिक उज्जैन तथा यूपी में भी जबरदस्ती शासन प्रशासन के ऊपर दबाव बनाया गया अपनी जमीन में फ्लैट एवं बारात घर का निर्माण करा दिया गया तथा जमीन प्रशासन से मांगी जा रही है उन्होंने अधिकारियों पर भी उनकी कार्यशैली को लेकर प्रश्नचिन्ह उठाये।
अखाड़ा परिषद को बाबा हठयोगी ने बताया कुम्भ माफिया परिषद